ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन में भाई दूज धूमधाम से मनाया गया। परमार्थ में रहने वाली साध्वियों ने ऋषिकुमारों को तिलक लगा भाई दूज मनाया। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस पर एकता और शांति का संदेश दिया गया।
कार्यकम में साध्वी भगवती सरस्वती एवं साध्वी आभा सरस्वती ने ऋषिकुमारों और स्वामी चिदानंद सरस्वती को तिलक लगाया और उनका पूजन किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि बहनें भाई दूज को माथे पर तिलक लगाकर दीर्घायु और दिव्यायु की प्रार्थना करती हैं। नारियां करवा चौथ को पति के लिए व्रत रखती हैं, अहोई अष्टमी को बेटे के लिये, भाई दूज पर भाइयों को तिलक करती है। इसलिये 365 दिन में उस मातृशक्ति को अपने हृदय में स्थान दें और उनका सम्मान करें।