38th National Games : राज्य की खेल मंत्री रेखा आर्या ने उत्तराखंड के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी है. उन्होंने सभी खिलाड़ियों से कहा कि आपने उत्तराखंड को मेडल दिलाए हैं, आपने देश के मानचित्र पर उत्तराखंड का परचम लहराया है. इसके लिए उन्होंने प्रदेशवासियों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने का आग्रह किया है.
खेल मंत्री ने दी उत्तरखंड के पदक विजेताओं को बधाई
खेल मंत्री ने 38 में राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड केलिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी है. मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों को आयोजित करना, हमारे राज्य के लिए सौभाग्य की बात है. हमारा राज्य अब देवभूमि के साथ खेलभूमि के रूप में भी जाना जाएगा. मंत्री ने कहा राष्ट्रीय खेलों को लेकर राज्य भर में खेलों की अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं. कई खेल मैदानों को विकसित किया गया है. इससे भविष्य में भी खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
मंत्री ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने का आग्रह
खेल मंत्री रेखा आर्या ने प्रदेशवासियों से राष्ट्रीय खेलों का अवलोकन कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा हमें युवाओं को अधिक से अधिक खेलों की ओर आगे बढ़ाना है. मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पारम्परिक लोक संस्कृति, खानपान से भी देश भर के खिलाड़ी परिचित हो रहे हैं.
अभी तक उत्तराखंड के इन खिलाड़ियों ने किया नाम रोशन
- रीना सेन गोल्ड, कैनो सालालम
- धीरज सिंह कीर, सिल्वर, कैनो सालालम
- आन्या बिष्ट और एंजेल पुनेरा सिल्वर बैडमिंटन विमेंस डबल
- गायत्री रावत और मनसा रावत, ब्राउंज, बैडमिंटन विमेंस डबल
- अजय वर्मा, हर्षित भाटी, रोहित यादव, शशांक शर्मा और प्रियांशु, ग्रुप योगासना में गोल्ड
- दीपक और विशाल पारंपरिक योगा में दोनों के सिल्वर मेडल
- अजय वर्मा और हर्षित भाटी, आर्टिस्टिक पेयर मे रजत, योगासना
- शशांक और प्रियांशु, रीदमिक पेयर योगसाना मे कांस्य पदक