11 जून 2017 को बारामुला में आतंकवादी हमले में शहीद हुए 37 वर्षीय जीत बहादुर थापा के नाम से आज बंजारावाला के टीकाराम चौक में भव्य द्वार का शिलान्यास भाजपा नेता बीर सिंह पंवार के द्वारा किया गया । इस अवसर पर शहीद जीत बहादुर थापा के परिजन और भारी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे। 1 जनवरी 1980 को बंजारावाला में जीत बहादुर थापा का जन्म हुआ था । उनके दो बड़े भाई जो फौज में कार्यरत हैं से प्रेरणा लेकर जीत बहादुर थापा भी भारतीय सेना में भर्ती हुए। और बारामुला क्षेत्र में आतंकवादियों की कायरता हमले में शहीद हुए थे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता बीर सिंह पंवार ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से उनके नाम पर एक शहीद द्वार बनाने की अपील की थी। जिससे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तत्काल शहीद द्वार बनाने का फैसला लिया था। जिसका शिलान्यास आज भाजपा नेता बीर सिंह पंवार ने परिजनों की मौजूदगी में किया । इस अवसर पर बीर सिंह पंवार ने शहीद को नमन करते हुए याद किया ।और उन्हें एक सच्चा बहादुर सैनिक बताया । पार्षद नीलम उनियाल ने भी शहीद जीत बहादुर थापा को महान देशभक्त बताया। इस अवसर पर शहीद जीत बहादुर थापा की माता सावित्री देवी थापा, उनकी धर्मपत्नी रानी थापा, 9 वर्षीय बेटी मानवी थापा 4 वर्षीय बेटा प्रतीक थापा, शोभा थापा, कुसुम थापा ,थापा पार्वती थापा, अनीता लिंबू ,पूनम गुरंग ,अनीता साही, ईश्वर सिंह थापा देवेंद्र गुरंग ,गंगा साही, गुप्ता बहादुर थापा, भीम बहादुर थापा, भाजपा महानगर के सह मीडिया प्रभारी गिरिराज उनियाल ,एनपी डबराल ,कांता सिंह भंडारी ,विकास पंत ,सूबेदार जगदंबा नौटियाल, राजेंद्र चौहान, विनोद रावत, निर्मल जगूड़ी, कुलदीप पंवार, पंकज उप्रेती, गढ़वाल मंडल विकास निगम के अवर अभियंता प्रदीप कुमार, ठेकेदार राजेंद्र प्रधान, शमशेर सिंह आदि मौजूद रहे।