देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है और यही कारण है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव के परिदृश्य से बाहर हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वर्तमान स्तिथि से बाहर निकलने के लिए प्रयास कर रही है,लेकिन अब देर हो चुकी हैं। कांग्रेस चुनाव से पहले खुद को बाहर मान चुकी हैं और अब हाथ पैर मार रही है।
श्री कौशिक ने घर घर जाकर भाजपा की असिलियत को उजागर करने के आरोपों पर कहा कि कांग्रेस को 5 साल से रोका किसने था। 5 साल से विपक्ष में बैठी पार्टी अचानक सक्रिय और जन मुद्दों की याद करने लगी है। कांग्रेस भी एक सीजनल पार्टी हो गयी है। वह जनता के मुद्दों पर और समस्याओं पर कभी सक्रिय नहीं रही। मोदी के दौरे में महंगाई के प्रश्न उठाने पर उन्होंने कहा कि महारास्ट्र, राजस्थान, छ्त्तीसगढ और पंजाब जैसे राज्यों की महंगाई गिनाई जाएगी। लोगों को यह बताया जाएगा कि इन राज्यों में डीजल,पेट्रोल और अन्य खाद्य वस्तुओ के क्या दाम है। हम महंगाई का चार्ट जारी करेंगे और बताएँगे की हमने अपने लोगों को राहत देने का कार्य किया है। लेकिन कांग्रेस पूरे 5 साल में विपक्ष की भूमिका निभाने में भी नाकाम रही है। श्री कौशिक ने कहा कि उनकी जानकारी में यह है कि गैरसैण में सत्र आयोजन को लेकर सरकार ने सभी दलों से राय ली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब सनातन की ओर बढ़ रही है यह भाजपा की उपलब्धि है। पहले राम को काल्पनिक बताना, टोपी पहनना, शुक्रवार की छुट्टी जैसे विषय से उनकी हिन्दू विरोधी छवि बनी,लेकिन जब प्रधानमंत्री केदारनाथ मंदिर में शिव के दर्शन को गए तो वह जल चढ़ाने लगे और यह परिवर्तन भाजपा के कारण संभव हुआ। श्री कौशिक ने कहा कि राज्य में पहले ही 1 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट चल रहे हैं। प्रधानमंत्री आगामी दौरे में जो प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं उनका लोकार्पण करेंगे और नई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।