उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम ने केंद्रीय शक्ति मंत्री सी आर पाटिल से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास को गति देने के उद्देश्य से 8 जलविद्युत परियोजनाओं के विकास और निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया.
सीएम धामी ने की केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से मुलाकात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट रूप से कहा कि उत्तराखंड सरकार मां गंगा और राज्य की अन्य सभी नदियों की निर्मलता, अविरलता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री को यह भी बताया कि राज्य सरकार विशेषज्ञों की संस्तुतियों को ध्यान में रखते हुए सतत विकास के लक्ष्यों को आगे बढ़ा रही है. सीएम ने खासतौर पर पिथौरागढ़ जिले में धौलीगंगा नदी पर प्रस्तावित 114 मेगावाट की सेला उर्थिंग जलविद्युत परियोजना का उल्लेख किया
केंद्रीय मंत्री से किया 8 जलविद्युत परियोजनाओं की स्वीकृति का आग्रह
सीएम ने बताया कि यह परियोजना गंगा बेसिन का हिस्सा नहीं है, और राज्य की सीमाओं के भीतर स्थित है. राज्य में गंगा और उसकी सहायक नदियों के अतिरिक्त अन्य नदी घाटियों पर परियोजनाओं पर कोई प्रतिबंध नहीं है, इसलिए इस परियोजना को स्वीकृति दी जानी चाहिए. इसके साथ ही सीएम ने भारत सरकार के कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति की संस्तुतियों और राज्य सरकार के प्रस्तावों के अनुरूप कुल 647 मेगावाट क्षमता की 7 अन्य जलविद्युत परियोजनाओं को भी शीघ्र स्वीकृति देने का अनुरोध किया.