भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा बदलाव किया । अब तक वेटिंग टिकट की पुष्टि की जानकारी ट्रेन के प्रस्थान से महज 4 घंटे पहले मिलती थी, लेकिन नए नियम के तहत अब यह जानकारी ट्रेन चलने से 24 घंटे पहले ही मिल जाएगी।
क्या है नया नियम?
भारतीय रेलवे द्वारा चलाए जा रहे इस नई व्यवस्था के तहत वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को अब चार्ट बनने तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पहले, ट्रेन के चलने से लगभग 4 घंटे पहले अंतिम चार्ट तैयार होता था, लेकिन अब ये प्रक्रिया 24 घंटे पहले ही पूरी कर दी जाएगी। इससे यात्रियों को कंफर्म सीट की स्थिति जानने में आसानी होगी|
बीकानेर से हुई शुरुआत, सफल ट्रायल
इस नियम को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 6 जून को राजस्थान के बीकानेर डिविजन में लागू किया गया। अब तक ट्रायल के दौरान कोई समस्या सामने नहीं आई है और यह प्रक्रिया सफलतापूर्वक चल रही है।

अश्विनी वैष्णव का निर्णय
मिली जानकारी के अनुसार, 21 मई को बीकानेर रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सुझाव दिया था कि ट्रेन में वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को अधिक सुविधा देने के लिए चार्ट तैयार करने की प्रक्रिया को ट्रेन चलने से 4 घंटे पहले की बजाय 24 घंटे पहले कर दिया जाए।रेल मंत्री ने न केवल इस सिफारिश को स्वीकारा, बल्कि तत्परता दिखाते हुए इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू भी करवा दिया।
देशभर में लागू करने की तैयारी
अगर यह प्रणाली बीकानेर डिविजन में पूरी तरह सफल रहती है, तो इसे देश के बड़े और अन्य सभी रेलवे स्टेशनों पर लागू किया जाएगा। इससे यात्रियों को समय से जानकारी मिल पाएगी, जिससे उनकी यात्रा ज्यादा सुविधाजनक और व्यवस्थित हो सकेगी।