माननीय विधायक एवं राज्य के वन मंत्री सुबोध उनियाल आज नरेंद्रनगर चिकित्सालय पहुंचे, जहां उन्होंने जाजल-फकोट मार्ग पर हुई दुखद सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों का हालचाल जाना और उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली।

इलाज में लापरवाही न होने के दिए निर्देश
मंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए चिकित्सकों और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि सभी घायलों की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जाए और उन्हें आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएं बिना किसी बाधा के उपलब्ध कराई जाएं।
सरकार पीड़ितों के साथ, हरसंभव सहायता का आश्वासन
इस मौके पर उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार पीड़ितों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों के परिजनों को भी हरसंभव सहयोग और सहायता दी जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।

प्रशासन और विभागीय अधिकारी रहे मौजूद
अस्पताल प्रशासन और संबंधित विभागों के अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे।
राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि पीड़ितों को समय पर उपचार मिले और कोई लापरवाही न बरती जाए।
यह दौरा मंत्री सुबोध उनियाल की संवेदनशीलता और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।