देहरादून। ग्ल्वान घाटी पर तिरंगा फहराने को लेकर राहुल के विवादित ट्वीट को भाजपा ने सैनिकों का अपमान बताया है। पार्टी की और से आधिकारिक प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि चुनाव को देखते हुए सुविधावादी सैन्य प्रेमी बने कॉंग्रेस पार्टी के हरीश रावत और अन्य नेता क्या अपने शीर्ष नेता द्धारा भारतीय जवानों के शौर्य पर लगाए इस प्रश्नचिन्ह पर माफी मनवाने की हिम्मत करेंगें।
उत्तराखंड जैसे सैन्य बहुल प्रदेश के सैकड़ों जवान खून जमाने वाली ठंड में देश की सीमाओं पर डटे हैं और उनके नेता बार बार देश का मनोबल तोड़ने वाली झूठी खबरें फैलाते हैं। क्या उनको चीन की समाचार ऐजेंसी से या चीन के दूतावास से खबरें ब्रीफ होती हैं, वह भी जब भारतीय समाचार ऐजेंसियों ने ग्ल्वान में तिरंगा लगी फोटो भी जारी की है द्य उत्तराखंड और देश के जवानों का अपमान करने वाले राहुल के संदेश को लेकर, कल तक वीर सैनिक ग्राम यात्रा निकालने वाले कोंग्रेसी नेताओं को तो कम से कम माफी मांग लेनी चाहिए द्य हालांकि भाजपा को विश्वास है कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला और न हरीश रावत और न ही गोदियाल, प्रीतम या कोई अन्य कोंग्रेसी राहुल से माफी मनवाने की हिम्मत करेगा और न ही स्वयं माफी माँगेगा। क्यूंकि कॉंग्रेस ने कभी भी भारतीय सेना का सम्मान नहीं किया और इनका चुनावी सैनिक प्रेम पूरी तरह ढोंग है जिसे जनता बखूबी जानती है।