देहरादून। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने आज विधासभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए विकासभवन परिसर में स्थापित मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण कक्ष का स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने एमसीएमसी कक्ष को 24×7 प्रभावी रखने तथा निर्वाचन की गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हुए प्रिन्ट, इलैक्ट्रानिक मीडिया एवं सोशल मीडिया पर चल रही राजनैतिक गतिविधियों की मॉनिटिरिंग करने तथा रिपोर्ट का समयबद्ध प्रभावी आदान-प्रदान करने के निर्देश सहायक नोडल बद्री चन्द्र एवं उपस्थित सम्बन्धित कार्मिकों को दिए।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने कोषागार में स्थापित व्यय अनुविक्षण नियंत्रण कक्ष एवं काल सेन्टर एवं आपदा कन्ट्रोल रूम में स्थापित निर्वाचन कन्ट्रोलरूम का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान व्यय अनुविक्षण नियंत्रण कक्ष काल सेन्टर को राजनैनिक दलों एवं उम्मीदवारों के खर्चे पर निगरानी एवं शिकायत पर सम्बन्धित टीम को समय सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के निर्देश दिए। इसके उपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने निर्वाचन कन्ट्रोलरूम एवं डिस्ट्रिक्ट कान्ट्रेक्ट सेन्टर (डीसीसी) का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिला निर्वाचन कन्ट्रोलरूम के निरीक्षण के दौरान कन्ट्रोलरूम पर प्राप्त होने वाली सूचनाओं/शिकायतों सूचनाओं पर प्रभावी कार्यवाही के साथ ही सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचनअधिकारी/जिलाधिकारी ने मीडिया प्रमाण अनुश्रवण कक्ष, व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष और कॉल सेन्टर, निर्वाचन कन्ट्रोलरूम, डिस्ट्रिक्ट कान्टैक्ट सेन्टर में सोशल डिस्टेंसंिग, साफ-सफाई, सेनिटाइजेशन के साथ मास्क की अनिवार्यता का पालन करवाने के निर्देश देते हुए निर्वाचन कार्यों के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का परिपालन करवाते हुए निर्वाचन गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सफल सम्पादन एवं विभिन्न सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु, जन सामान्य से प्राप्त सुझावों/शिकायतों एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों एवं राजनैनितक दलों के निर्वाचन व्यय लेखों की निगरानी हेतु निर्वाचन कन्ट्रोलरूम में निर्वाचन से संबंधित 24×7 सूचना, शिकायत निवारण-अनुश्रवण हेतु कट्रोल रूम के लिए दूरभाष नम्बर 0135-2626066 स्थापित है। निवार्चन से जुड़ी सामान्य शिकायत के लिए डिस्ट्रिक्ट कान्टैक्ट सेन्टर (डीसीसी) टोल फ्री न0 0135-1950, व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष और कॉल सेन्टर देहरादून 0135-2724757 तथा मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण कक्ष 0135-2710555 स्थापित है। निरीक्षण के दौरान मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी, नगर मजिस्टेªट कुश्म चौहान, संयुक्त मजिस्टेªट आकांशा सिंह, उप जिला मजिस्टेªट ऋषिकेश अपूर्वा पाण्डेय, उप कोषाधिकारी राजीव गुप्ता सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।