देहरादून। उत्तराखंड भाजपा के राज्य संसदीय बोर्ड की शनिवार को बैठक होगी। इसमें उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। सूची को अंतिम मंजूरी के लिए पार्टी केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजा जाएगा। भाजपा के सूत्रों का कहना है कि 10 से 12 मौजूदा विधायकों का टिकट कट सकता है। इन विधायकों का अपने विधानसभा क्षेत्रों में प्रदर्शन पार्टी के आंतरिक सर्वेक्षण और आकलन में कमजोर पाया गया है।
पार्टी के आंतरिक सर्वेक्षण से पता चला है कि लगभग 10 से 12 विधायक चुनाव हार सकते हैं। इसी को देखते हुए पार्टी उन्हें इस बार टिकट नहीं देगी। उन्होंने कहा कि सभी मंत्रियों को चुनाव में दोहराया जाएगा। पार्टी शनिवार को होने वाली राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक में इन मुद्दों पर आगे विचार करेगी। पार्टी ऐसे उम्मीदवारों के साथ कोई जोखिम नहीं लेना चाहती और अन्य उम्मीदवारों को मौका देना चाहती है।