ब्रिटेन में इस समय प्रधानमंत्री पद के चुनाव को लेकर गर्मागर्मी का माहौल है।
ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल ऋषि सुनक ने जनता से मंगलवार को वादा किया है कि अगर वह देश के अगले प्रधानमंत्री बनते हैं तो घरों के बढ़ते बिजली बिलों से निपटने में लोगों की मदद के लिए और अधिक धन देंगे।
आपको बता दें कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल भी मुफ्त बिजली के वादे के साथ लगातार सत्ता में आ रहे हैं और हाल में फरवरी में हुए पंजाब के विधानसभा चुनाव में भी फ्री बिजली के मॉडल से उनकी पार्टी को बड़ी सफलता मिली है।
 
			 
                                





