मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि युवाओं का अहित नहीं होने देंगे और जल्द ही भर्ती परीक्षा को कराया जाएगा।
उन्होंने कहा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रस्तावित परीक्षाओं को दूसरे आयोग के सहारे किया जा सकता है और सरकार इस पर विचार कर रही है।
उन्होंने आगे कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता है उम्मीदवारों के हितों को सुरक्षित रखना।
पेपर लीक घोटाले मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे कोई कितना भी बड़ा क्यों ना हो सरकार इस घोटाले की तह तक पहुंचेगी और पूरी जांच होगी।