उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग स्नातक परीक्षा का भविष्य पुलिस की रिपोर्ट से तय होगा आयोग पुलिस की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है और अगर रिपोर्ट में बड़े पैमाने पर पेपर लीक की जानकारी सामने आती है तो आयोग इस परीक्षा को रद्द कर सकता है।
आयोग ने 13 विभागों के 916 पदों पर पिछले वर्ष दिसंबर में एग्जाम करवाया था, रिजल्ट जारी करने के बाद आयोग ने चयनित युवाओं को वेरिफिकेशन प्रमाण पत्र भी दे दिया था लेकिन ठीक जॉइनिंग से पहले ही पेपर लीक होने की जानकारी सामने आ गई और जांच में कई बड़े खुलासे हुए।
आयोग के नए सचिव सुरेंद्र सिंह रावत का कहना है कि अभी परीक्षा नियंत्रक शालिनी नेगी ने आयोग ज्वाइन नहीं किया है सभी व्यवस्थाओं को समझने के बाद ही परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया जाएगा।