UKSSSC परीक्षाओं में हुए घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री धामी का बड़ा बयान सामने आया है।
समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और पूरी पारदर्शिता के साथ इसकी जाँच होगी।
उन्होंने आगे कहा कि – जब तक इसमें गुनाहगारों को पकड़ा नहीं जाता तब तक हमारी कार्यवाही जारी रहेगी।
आज उत्तराखण्ड में सुशासन के मार्ग पर चलने वाली एक ऐसी सरकार है जो भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ की नीति को अपनाकर कार्य करती है।
प्रदेश में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख़्शा नहीं जाएगा और दोषियों के ख़िलाफ़ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। pic.twitter.com/9oEnB0o7D9
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) August 19, 2022