सोशल मीडिया में एक 2018 का पत्र वायरल हो रहा है, जिसमें भर्ती घोटाले के आरोपी हाकम सिंह की माँ के इलाज हेतु सरकारी हेलीकॉप्टर भेजने की बात कही गयी है।
हाकम सिंह जो कि भर्ती घोटाले के आरोप में जेल में है, उसकी त्रिवेंद्र रावत से नजदीकियाँ किसी से नहीं छिपी हुई है।
वरिष्ठ पत्रकार व खानपुर विधायक उमेश कुमार ने सोशल मीडिया में इस पत्र के माध्यम से त्रिवेंद्र रावत पर हमला किया है।
उन्होंने पत्र के साथ लिखा है कि – ये हाकम सिंह की माँ को उपचार के लिए भेजने हेतु हेलिकॉप्टर किस मुख्यमंत्री ने दिया था । ईमानदार , कुशल , हर दिल अज़ीज़ , महापुरुष , लौह पुरुष , ज्ञानी , कोविड प्राणी , बेरोज़गारी -1 पर्सेंट , ज़ीरो टॉलरेंस , हिलटॉप प्रेमी त्रिवेंद्र रावत तो नहीं थे । वो हो भी नहीं सकते । इतना ईमानदार मुख्यमंत्री कैसे नक़ल माफिया को हेलिकॉप्टर दे देगा । ना , ना भ्रम है ये सब । हे!! ईश्वर ये धरती फट क्यों नहीं रही ।
मै तो कह रहा हूँ CBI कर लो , तिरदा का कुछ नहीं निकल सकता । इतना पाक-साफ़ मुख्यमंत्री राज्य को मिल ही नहीं सकता था
तिरदा , दिल पर मत लेना , लोगों का काम बोलना है । बताओ झारखंड से गौं सेवा। आयोग के लिए बैंक खातों में पैसे लेने के मामले में CBI हुयी थी , आपका कुछ बिगड़ा ? नहीं ना , एक बार फिर CBI होने दो नक़ल मामले में । मै दिल से कह रहा हूँ कि एक बार आप अपने मुँह से कह दो CBI जाँच के लिए , युवा ख़ुश हो जाएँगे ।