डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के तहत भारत का पहला हाइजीन ओलंपियाड लॉन्च किया गया था। यह ओलंपियाड अच्छे स्वास्थ्य की नींव रखने वाले मूल सिद्धांतों पर आधारित परीक्षा थी जिसे 24 मिलियन (2करोड़ 40 लाख ) बच्चों द्वारा दिया गया, जो उन्हें स्वच्छता के संदर्भ में अपने तर्क, विश्लेषणात्मक और समस्या को सुलझाने के कौशल को बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है।
जिसमे पूरे उत्तराखंड से एकमात्र जिला उधम सिंह नगर ,किच्छा, ग्राम पटेरी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय से छात्र अनिल ने राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
दिनांक 2 अक्टूबर को मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में ओलंपियाड के सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया जिसमे छात्र अनिल व प्रधानाध्यापिका श्रीमती खुर्शीद जहां को मुख्य अतिथि श्री अमिताभ बच्चन द्वारा सम्मानित किया गया।
प्रधानाध्यापिका खुर्शीद ने अपनी ओर अपने छात्र की सफ़लता का श्रेय अपने विद्यालय के अध्यापिका श्री चेतना रानी , उप शिक्षा अधिकारी श्रीमती गुंजन अमरोही , डेटॉल प्रदेश अध्यक्ष श्री सय्यद अहमद नकवी व विद्यालय में सामाजिक कार्य कर रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी असद मालिक को दिया।
विजेताओं की वापसी पर पूरे गांव में खुशी की लहर थी , प्राथमिक विद्यालय में अन्य शिक्षको द्वारा सम्मान समारोह रखा गया जिसमे विद्युत विभाग एसडीओ, पटेल समिति अध्यक्ष डॉ भूपेंद्र गंगवार , ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।