मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड स्थापना दिवस से पहले सरकारी कर्मचारी और पेंशनधारियों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए उनके महंगाई भत्ते (डीए) में 4% की बढ़ोतरी की है. बढ़े डीए से राज्य के तीन लाख से ज्यादा कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.
महंगाई भत्ता 34% से बढ़ा कर 38% कर दिया गया जिससे सभी कर्मचारियों के वेतन में एक हजार से दस हजार तक की बढ़ोतरी होगी. वित्त विभाग के सचिव दिलीप जावलकर ने आदेश जारी करते हुए इसकी सूचना दी.
जारी आदेश में कहा गया है 1 जुलाई 2022 से 31 अक्तूबर 2022 तक के बकाया महंगाई भत्ते का भुगतान नकद किया जायेगा. जबकि 1 नवम्बर 2022 से डीए का भुगतान सीधे नियमित वेतन के साथ किया जायेगा.
इस फैसले से वो कर्मचारी, जिन्हें सातवां पुनरीक्षित वेतनमान अनुमन्य किया गया है, लाभांवित होंगे. हालांकि सार्वजनिक उपक्रम के कर्मचारियों पर ये आदेश लागू नहीं होंगे. उनके लिए अलग से आदेश जारी किये जायेंगे.