टी-20 वर्ल्ड कप के दुसरे सेमीफाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवेरों में 168 रन बना लिए है. भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या ने ताबड़तोड़ तोड़ बल्लेबाजी करते 33 गेंदों में 63 रन बनाये. इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाये.
हार्दिक के अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने 40 गेंदों में 50 रन बनाये. हालांकि अर्धशतक लगाते ही विराट भी कैच आउट हो गए. उन्हें क्रिस जॉर्डन ने आउट करा.
भारत की शुरुआत काफी धीमी रही और भारत एक वक़्त 15 ओवरों में महज 100 रन ही बना पाया था. लेकिन आखिर के ओवरों में हार्दिक की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 150 का आकड़ा पार किया और 168 रनों का लक्ष्य सामने रखा है.