दिसम्बर माह में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाले भर्ती परीक्षाओं को लेकर आज सचिवालय में मीटिंग आयोजित की गयी. मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये.
भर्ती परीक्षाओं के शुचितापूर्ण और पारदर्शिता से कराने हेतु मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों के लिए निर्देश जारी किये. जारी निर्देश में उन्होंने कहा की प्रश्न पत्रों को रखने हेतु डबल लॉक सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाये. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के द्वारा स्मार्ट वाच, मोबाइल फ़ोन एवं अन्य गैजेटों के रखने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाये. परीक्षा केन्द्रों की निगरानी हेतु भी सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाए.
उन्होंने कहा परीक्षाओं का आयोजन जनपद स्तर पर समग्र रूप से जिलाधिकारियों के देखरेख में सम्पादित किया जाये और आयोग के सहयोग के लिए जनपद स्तर पर एक नोडल अधिकारी की भी तैनाती की जाये. साथ ही परीक्षा केन्द्रों में स्वीकृत एवं अस्वीकृत सभी वस्तुओं की पूरी सूची का प्रचार प्रसार किया जाये.
परीक्षा केन्द्रों के चयन और परीक्षा की समयावधि को लेकर भी निर्देश देते हुए उन्होंने कहा की दिसंबर माह में बर्फ़बारी होने से ऐसे परीक्षा केन्द्रों का चयन किया जिससे कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित न रह जाये. परीक्षा केन्द्रों तक पहुँच को सुगम बनाने के लिए उचित परिवहन की भी व्यवस्था की जाये. साथ ही परीक्षा के समय में बदलाव करते हुए परीक्षा को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर के 1:00 बजे तक कराये जाने के निर्देश दिए.
इस दौरान बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष राकेश कुमार, सचिव शैलेश बगोली एवं अन्य उच्चाधिकारियों समेत सभी जिलों के जिलाधिकारी भी विडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये मौजूद रहे.