उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के बोर्ड मुख्यालय रामनगर, नैनीताल सभागार में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर की अध्यक्षता में सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों की एक बैठक हुई. इस बैठक में बोर्ड परीक्षाओ के लिए केंद्र निर्धारित किये गए. इस बार इन परीक्षाओ के लिए प्रदेश भर में 1250 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, प्रदेश में इन परीक्षाओं को नकल विहीन करने के लिए इनमे से 198 संवेदनशील और 15 केंद्र अति संवेदनशील चिन्हित किये गए हैं.
बता दें उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने वर्ष 2023 में बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या घोषित कर दी है. परिषदीय परीक्षा 2023 में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 2,59,340 होंगे. जिसमे हाईस्कूल के 1,32,104 और इंटरमीडिएट में 1,27,236 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, पिछली बार की तुलना में इस बार 16,398 अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे.
निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि वर्ष 2023 में आयोजित होने वाली उत्तराखंड हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की बोर्ड परीक्षाएं मार्च – अप्रैल तक चलेंगी. वही जनवरी – फरवरी में प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित किए जाएंगे.