वन अनुसंधान संस्थान सम विश्वविद्यालय, देहरादून के 6वें दीक्षांत समारोह का आयोजन आज शनिवार 26 नवम्बर को एफआरआई के दीक्षांत सभागार में किया गया. समारोह के दौरान वानिकी के विभिन्न विषयों में 115 पीएचडी और 389 एमएससी सहित कुल 504 डिग्री प्रदान की गईं. साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 छात्रों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादून के निदेशक भरत ज्योति मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और समारोह को संबोधित करते हुए कहा एफआरआइ अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण की संरक्षण ,सुधार और नवाचारों की भूमिका पर भी जोर दिया है.
उन्होंने कहा कि युवाओं को कौशल प्रदान करने से वैश्विक चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के साथ- साथ राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान, सतत विकास लक्ष्यों और राष्ट्रीय जैव विविधता लक्ष्यों को भी प्राप्त किया जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने डिग्री पाने वाले छात्रों बधाई दी, और आगामी भविष्य की शुभकामनाएं दीं.
इस अवसर पर एफआरआई सम विश्वविद्यालय के महानिदेशक अरुण सिंह रावत, सहायक महानिदेशक बिवाश रंजन, कुलसचिव डॉ ए के त्रिपाठी, कुलपति डॉ रेनू सिंह, प्रबंधक मंडल, अकैडमिक काउंसिल के सदस्य, छात्रों तथा उनके अभिभावक भी शामिल थे.
 
			 
                                




