राज्य में महिला अपराध तेजी के साथ बढ़ रहे हैं छात्र छात्राओं की सुरक्षा और महिला अपराध को रुकने का नाम नहीं ले रहा है. यह मामला देहरादून के कारगी क्षेत्र का है जहां मंगलवार शाम को स्कूटी से ट्यूशन पढ़कर वापस घर लौट रही किशोरी पर दो युवकों ने फायर झोंक दिया. फायर झोंकने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. गनीमत रही की किशोरी बाल-बाल बच गई.
जानकारी के मुताबिक थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत शिवालिक एनक्लेव में एक 15 वर्षीय नौवीं की छात्रा शाम को करीब 8:30 बजे ट्यूशन पढ़कर स्कूटी से घर लौट रही थी. तभी रास्ते में दो अजनबी लड़कों ने रोका और किसी बात को लेकर उससे कहासुनी हुई, इस बीच दोनों ने छात्रा के ऊपर फायर झोंक दिया इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए छात्रा स्कूटी समेत जमीन पर जा गिरी. गनीमत यह रही कि छात्रा बाल बाल बची परंतु स्कूटी समेत नाले में जा गिरी जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं और गले पर छर्रे लगने के निशानों की भी पुष्टि हो रही है.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल की. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि युवकों की तलाश में क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही पुलिस छात्रा की कॉल डिटेल भी जांच कर रही है.