उत्तराखंड विधानसभा की शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन केबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने प्रतिभाग किया. इस दौरान विधानसभा के शीतकालीन सत्र में महिलाओं के क्षैतिज आरक्षण पर बात करते हुए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि महिलाओं को दिया जाने वाला 30 प्रतिशत आरक्षण सरकार का ऐतिहासिक व स्वागत योग्य फैसला है. यह महिलाओं को आगे बढ़ाने में, उन्हें रोजगारपरक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके जरिये हमारी महिलाएं सशक्त व समृद्ध बनेगी.
इस दौरान केबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि परवर्तिया एवं मैदानी क्षेत्रों में महिलाओं के प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार हेतु उत्तराखंड महिला समेकित विकास योजना एवं मुख्यमंत्री सतत आजीविका योजना चलाई जा रही है. इसके साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रो में बच्चों को दिए जाने वाले पोष्टीक आहार चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को दिया जाने वाला उच्च गुणवत्ता का होता है.
केबिनेट मंत्री रेखा आर्या “नन्दा देवी कन्याधन योजना, हमारी कन्या हमारा अभिमान” योजना की चर्चा करते हुए बताया कि वर्ष 2017-18 में जन्मी कन्याओं को को लाभान्वित करने की प्रक्रिया किया जा चुका है. वही जो पात्र योजना का लाभ पाने से वचित रह गए थे उनके लिए लाभान्वित करने की प्रक्रिया गतिमान है
खेल और खिलाड़ियों के लिए सरकार कर रही बेहतर कार्य
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान तक 36 मिनी स्टेडियम पूर्व में निर्मित,36 मिनी स्टेडियम निर्माणाधीन और 9 मिनी स्टेडियम प्रस्तावित है जिनका जल्द ही निर्माण कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा लगातार काम किया जा रहा है आज हमारी सरकार ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए नगद पुरुस्कार की व्यवस्था की है.
केबिनेट मंत्री ने बताया कि उदियमान खिलाड़ियों को 1500 रुपये की छात्रवर्ती दी जा रही है, जिससे वह अपने खेल से सम्बंधित जरूरतों को पूर्ण कर सके साथ ही भविष्य में हम अपने खिलाड़ियों के लिए चार प्रतिशत का क्षेतिज आरक्षण की व्यवस्था करने जा रहे हैं जिससे हमारे खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का लाभ प्राप्त हो सके. साथ ही अभी हम प्रदेश में खेल महाकुम्भ का आयोजन कर रहे हैं जो कि न्याय पंचायत स्तर से शुरू होकर ब्लॉक स्तर और अब जिला स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं.