उत्तराखंड में 12वीं के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ओर से जूनियर असिस्टेंट के पद की भर्ती आई है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने समूह ‘ग’ के तहत 71 विभागों में कनिष्ठ सहायक के कुल 445 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही कंप्यूटर टाइपिंग की अच्छी स्पीड होनी चाहिए. इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से ज्यादा 42 साल से कम होनी चाहिए. इसमें योग्य उम्मीदवारों के उम्र की गणना 01 जुलाई 2022 के आधार पर होगी.
इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इन भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम में 30 नवंबर से 20 दिसंबर 2022 तक भर सकते हैं. इसमें आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 176.55 रुपये फीस के तौर पर जमा करने होंगे. इसके अलावा एससी एसटी उम्मीदवारों को 86.55 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों को फीस के तौर पर 26.55 रुपये जमा करने होंगे. फीस का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं.