Sport : उत्तराखण्ड में देवभूमि दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय दिव्यांग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज फाइनल मुकाबले में उत्तराखण्ड टीम की भिड़ंत दिल्ली टीम के साथ हुई. जिसमें उत्तराखंड टीम ने दिल्ली टीम को हरा कर फाइनल मुकाबला जीता.
बता दें उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 101 रन पर ऑल आउट हो गई. दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा रन पवन कुमार ने 20 और राजकुमार ने 17 रन बनाए. वही उत्तराखंड की ओर से अतुल गोस्वामी , राहुल ने 3-3 विकेट लिए, जवाब में उत्तराखंड ने छह विकेट से मुकाबला जीता.
उत्तराखंड की ओर से सबसे ज्यादा रन अक्षय बालियान 31 व अतुल गोस्वामी ने 26 बनाये जबकि दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा विकेट बलजिंदर और अंशुल ने 2 -2 विकेट लिए. इस मैच के मैन ऑफ द मैच अतुल रहे.
बता दें यह प्रतियोगिता उत्तराखण्ड दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 2 और 3 दिसंबर को दिव्यांग क्रिकेट टी-20 क्रिकेट सीरीज का आयोजन हुआ था. प्रतियोगिता देहरादून के दून बलूनी क्रिकेट एकेडमी के मैदान में आयोजित की गयी. एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस त्रिकोणीय सीरीज में दिल्ली उत्तराखंड और हिमाचल की टीमें भी शामिल थी. जिसमें उत्तराखण्ड की टीम ने फाइनल मुकाबला जीता.