राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है. लगातार हो रहे सड़क हादसे व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. अभी अभी राज्य के अल्मोड़ा जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर सामने आ रही है जहां बारात की एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई है. बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त कार में 6 लोग सवार थे. जिनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत होने की खबर सामने आ रही है.
जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग से आ रही बारात की एक कार शनिवार को जैसे ही भैसियाछाना ब्लाक के काफलीगैर मोटर मार्ग पर जमरानी बैंड में बखरियां टाना के पास पपहुंची अचानक बेकाबू होकर 100 गहरी खाई में समा गई. जिससे दुर्घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. सड़क से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दे दी.
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस हादसे में कार सवार 3 पुरुष और एक महिला समेत कुल 4 लोगों की मौत हो गयी. वहीं कार में सवार दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल मिले. जिन्हें 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया.