उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां 10 दिसंबर को होने वाली आईएमए कैडेट्स की पासिंग आउट परेड को देखते हुए देहरादून पुलिस ने नया ट्रेफिक रूट प्लान जारी कर दिया है. जिससे नया ट्रेफिक रूट प्लान गुरुवार 8 दिसंबर से देहरादून की सड़कों पर लागू हो जाएगा.
सुरक्षा की दृष्टि से जारी इस नए ट्रेफिक रूट प्लान में आईएमए के इलाके को जीरो जोन घोषित किया गया है यानी इस दौरान कोई भी वाहन वहां से नहीं गुजरेगा. इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह ट्रेफिक रूट प्लान सुबह 8 बजे से सुबह 11.30 बजे तक लागू रहेगा. पुलिस ने आम जनता से आईएमए परेड के मद्देनजर असुविधा से बचने के लिए चौपहिया वाहनों का प्रयोग कम से कम करने की भी अपील की है.
देहरादून पुलिस द्वारा जारी नए ट्रेफिक रूट प्लान के अनुसार बल्लूपुर से आने वाले सभी वाहन, रांगणवाला चौकी आईएमए के पास से डायवर्ट होकर मीठी बैरी से होते हुए प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग की ओर रवाना होंगे. और प्रेमनगर की ओर से आने वाले सभी वाहनों को प्रेमनगर चौक से दरू चौक होते हुए मेहुवाला और रांगडवाला की ओर रवाना किया जाएगा.
विकासनगर की तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन, हर्बटपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर प्रस्थान करेंगे. वहीँ देहरादून से विकासनगर हर्बटपुर होते हुए दिल्ली जाने वाले सभी भारी वाहन, शिमला बाईपास से डाइवर्ट होकर विकासनगर धर्मावाला होते हुए अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे.
देहरादून की ओर से विकासनगर जाने समस्त छोटे वाहन, पंडितवाडी से रांगडवाला से मिट्ठी बेरी होते हुए प्रेमनगर से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे. इस दौरान सभी भारी वाहनों को हर्बटपुर, शिमला बाईपास चौक और बल्लूपुर चौक से जीएमएस की ओर डायवर्ट किया जाएगा।