उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पंजाब के भटिंडा से ड्यूटी में तैनात राज्य का एक वीर सपूत शहीद हो गया है. शहीद जवान की पहचान सूरज सिंह बिष्ट के रूप में हुई है. बताया गया है कि शहीद जवान भारतीय सेना की गढ़वाल राइफल्स में पैरा कमांडो के पद पर कार्यरत था. शहीद जवान मूल रूप से राज्य के चमोली जिले का रहने वाला था. उसकी शहादत की खबर से जहां परिवार में कोहराम मच गया है वहीं समूचे उत्तराखण्ड में भी शोक की लहर दौड़ गई है.
जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के थराली तहसील क्षेत्र के कंशोला गांव निवासी सूरज बिष्ट 3 वर्ष पूर्व भारतीय सेना की गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हुआ था. वर्तमान में उसकी तैनाती पंजाब के भटिंडा में थी. वह बीते शुक्रवार को कमांडो ट्रेनिंग के दौरान सूरज शहीद हो गया. इस दुखद खबर से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही है. बता दें कि वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसके पिता करण सिंह वर्तमान में सूबेदार के पद पर आसाम राइफल में तैनात हैं. जबकि उसका बड़ा भाई भी भारतीय सेना की मेडिकल कोर में कार्यरत हैं. वर्तमान में उसकी तैनाती श्रीनगर जम्मू कश्मीर में है.