नैनीताल: नैनीताल के लालकुआं से बुरी खबर सामने आ रही है ..यहां जानलेवा हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जवान बेटे की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने कोतवाली में शव रखकर प्रदर्शन किया।
परिवार में टुटा दुख का पहाड़
जानलेवा हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जवान बेटे की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने कोतवाली में शव रखकर प्रदर्शन किया।बता दे की मृतक के परिजन हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले युवक की मां और बहन बेहोश हो गईं।
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला इंस्टाग्राम पर शेयर एक पोस्ट से जुड़ा है। यहां पच्चीस एकड़ कॉलोनी में इंस्टाग्राम में शेयर एक पोस्ट के बाद दो पक्ष में विवाद हो गया था। इस दौरान कुछ युवकों ने एक युवक की पिटाई कर दी। इस पर क्षेत्र में रहने वाले विशाल शर्मा ने बीच-बचाव का प्रयास किया। तब हमलावरों ने विशाल शर्मा और लक्ष्मण सिंह चौहान पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। विशाल को इलाज के लिए बरेली ले जाया गया था, जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई
क्षेत्र में गुस्से का माहौल
इस बात की सूचना मिलते ही क्षेत्र में गम और गुस्से का माहौल बन गया। विशाल के परिजन शव लेकर कोतवाली पहुंचे। माता-पिता और बहनों के साथ दो सौ से ज्यादा लोगों ने पुलिस से विशाल के हत्यारों को तत्काल कठोर सजा दिलाने की मांग कर कोतवाली में प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपी परिवारों को कॉलोनी से हटाने की मांग की।
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में पुलिस तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, परिजनों का कहना है कि घटना में कई अन्य लोग भी शामिल थे। बता दें कि 25 एकड़ कॉलोनी में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं। लोग लंबे समय से बाहरी लोगों के सत्यापन की मांग उठा रहे हैं, लेकिन इस दिशा में अब तक कदम नहीं उठाए गए हैं।