देहरादून से अपने बच्चे के साथ ट्रेन लिंक एक्सप्रेस की यात्रा में सवार हुई एक महिला के साथ एसी कोच में रेलवे के टीटीई सहित दो लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. मुकदमा दर्ज करने के साथ आटोपित टीटीई को निलंबित कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार संभल के चंदौसी की रहने वाली पीड़ित महिला ने जीआरपी में शिकायत कर बताया है कि बीती 16 जनवरी को वह अपने बच्चे सहित देहरादून से प्रयागराज जाने वाली लिंक एक्सप्रेस का इंतजार कर रही थी. उसके पास जनरल क्लास का टिकट था. इसी बीच उसकी मुलाकात अपने पूर्व परिचित टीटीई राजू सिंह से हुई। टीटीई राजू ने उसे और उसके बच्चे को एसी बोगी में बैठा दिया.
उसके बाद रात करीब 09.55 बजे राजू अपने एक और साथी के साथ उसके कोच में आया और उसे पीने के लिए पानी दिया. पानी पीते ही महिला बेहोश हो गई. राजू ने बच्चे को ऊपर वाली सीट पर लिटा दिया और उसके कोच की लाइट बंद कर व पर्दे गिटा कर राजू व उसके साथी ने उस महिला के साथ दुष्कर्म किया. ट्रेन के अलीगढ़ पहुंचने पर उसे होश आया. होश आने के बाद वह दूसरे दूसरे कोच में जाकर महिला यात्रियों के पास बैठ गई.
एसपी जीआरपी अपर्णा गुप्ता ने बताया “संभल के चंदोसी में रहने वाली महिला इस घटना से बुरी तरह से डर गई थी. इसलिए उसने 5 दिन तक अपने साथ दुष्कर्म की बात किसी को नहीं बताई. थोड़ी हिम्मत करने के बाद उसने पूरी घटना की जानकारी अपने पति को दी. इसके बाद शनिवार को महिला ने टीटीई राजू सिंह और उसके साथी के खिलाफ जीआरपी में लिखित शिकायत की. इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.