दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आज ED दफ्तर नहीं जाएंगे। अरविंद केजरीवाल को 30 अक्टूबर को ED ने नोटिस भेजा था और 2 नवंबर को पेश होने को कहा था।
अरविंद केजरीवाल ने ED को चिट्ठी लिखकर समन वापस लेने की अपील की है। सीएम ने आरोप लगाया कि ये समन राजनीति से प्रेरित है और बीजेपी के आदेश पर उन्हें समन जारी किया गया है। अरविंद केजरीवाल आज मध्य प्रदेश में पार्टी की चुनावी सभा के लिए जाने वाले हैं। केजरीवाल ने आगे लिखा की वह पांच राज्यों में चुनावी अभियान के लिए ना जा सकें इसलिये उन्हें ये समन भेजा गया है।