आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा जिसमें यह मांग की गई की शादाब शम्स द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत किए जाने के आरोप में उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए, जिस पर डी जी पी अशोक कुमार ने पदाधिकारियों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया।
ज्ञापन सौंपने वालों में आम आदमी पार्टी के संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष- डॉ आर० पी० रतूडी, उमा सिसोदिया, आजाद अली, रजिया बेग, रविंद्र आनंद(गढ़वाल मीडिया प्रभारी), नितिन जोशी(अध्यक्ष युवा विंग), प्रवक्तागण-कमलेश रमन, विपिन खन्ना, राजू मौर्या, विजय पाठक ,मुकेश पाण्डेय, कासिम चौधरी, सुधा पटवाल, अशोक सेमवाल, सुदेश सैनी, सागर हांडा, रिहाना प्रवीन, संध्या चौटाला, गुलफाम मलिक कयूम आदि शामिल रहे ।