24 दिसंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव से पहले ABVP में बगावत शुरू हो गई है। हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज (MBPG Collage Haldwani) से शनिवार देर रात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कौशल बिरखानी को अपना प्रत्याशी घोषित किया, ABVP से रश्मि लमगड़िया भी टिकट की दावेदारी कर रही थी। लेकिन कल देर रात उनका टिकट काटकर कौशल बिरखानी को संगठन ने एमबीपीजी कॉलेज के छात्र संघ चुनाव का अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया।
रविवार को रश्मि लमगड़िया अपने समर्थकों के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यालय पहुंची, जहां उन्होंने संगठन को महिला विरोधी होना बताया, उन्होंने संगठन के बड़े पदाधिकारियों पर टिकट बेचने का भी आरोप लगाया, साथ ही संगठन के पदाधिकारियों के समक्ष कहा कि वह एक महिला है और पिछले कई सालों से संगठन के लिए काम कर रही थी, लेकिन संगठन ने महिला को दबाने का काम किया है जबकि वो टिकट की मजबूत दावेदार थी, लेकिन संगठन ने उनको दरकिनार करते हुए दूसरे छात्र को टिकट दे दिया है, जिससे वह बहुत आहत हुई है, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिर्फ महिलाओं को आगे बढ़ाने की बात करता है, लेकिन सही मौके पर उनको पीछे किया जाता है। रश्मि ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यालय पहुंचकर संगठन के पदाधिकारी और पूर्व अध्यक्ष कुलदीप कुलयाल को अपना इस्तीफा सौंपा।