बीते कुछ दिनों से राज्य में लगातार गुलदार के मामले सामने आ रहे है. जिसे लेकर लोगों में दहशत का माहौल है. शाम होते ही लोग अपने घरों में दुबकने पर मजबूर है.वही मसूरी वन प्रभाग के अंतर्गत बीते दिनों गुलदार के हमलों के बाद मसूरी वन प्रभाग ने दो टीमें क्षेत्र में रवाना की हैं। इसके साथ ही डीएफओ वैभव कुमार ने वन कर्मियों को जरूरी जानकारी दी।
अब हरकत में आया वन विभाग
डीएफओ वैभव कुमार सिंह की माने तो बीते दो हफ्ते से देहरादून के दो क्षेत्रों में गुलदार देखे जाने की घटना सामने आई है। वही गुलदार ने दो बच्चों पर हमला भी किया गया है। इस घटना को ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने पूरी तैयारी की है और दोनों क्षेत्रों में 24 कर्मियों की दो टीमें बनाकर रवाना की गई है।जिसमें एक टीम को पुरूकुल सिंगली गांव क्षेत्र में जहां पहली घटना हुई थी वहां रवाना किया गया है। जो चौबीसों घंटे मानिटरिंग करेगी। जबकि दूसरी टीम आईटी पार्क सहत्रधारा रोड पर तैनात किया गया है जहां पर दूसरी घटना घटी है।
फेक वीडियो फैलाने वाले पर होगा मुकदमा
डीएफओ वैभव कुमार सिंह ने बताया कि ये दुभार्ग्यपूर्ण है कि लोग इस घटना के फर्जी पुरानी वीडियो दिखाकर लोगों में भय फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।