देहरादून। उत्तराखंड में मानसून का प्रकोप जारी है। राज्यभर में नदियां अपने खतरे के निशान के करीब बह रही है। मौसम विभाग द्वारा अगले चार दिनों तक तेज बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों में आज तेज बारिश होगी। जबकि कुमाऊं के जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार कुमाऊं में बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ बारिश होने का रेड अलर्ट है। देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में गर्जन के साथ तेज बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को हुई तेज बारिश से राज्यभर की 100 से ज्यसदा सड़के टूट गई है। उधर पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है।
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज शुक्रवार को भी भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। कुमाऊं क्षेत्र के जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से कुमाऊं में बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उधर उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में गर्जन के साथ तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों की बात करें तो अगले चार दिन प्रदेश भर में कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है।
गंगा घाट पर अलर्ट
हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर फिलहाल सामान्य है लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन गंगा घाट और तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क कर रहा है। इन लोगों को लाउडस्पीकर से मुनादी कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की चेतावनी भी दी जा रही है।