चल रहे तनाव के बीच तीन और परिवारों ने अपना घर और शहर छोड़ा।
और बड़कोट से भी तीन व्यापारी अपनी दुकानों पर ताले लटकाकर चले गए।
नगर में रह रहे समुदाय विशेष के तीन परिवार कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर चले गए हैं। यह तीनों परिवार बुधवार सुबह ही अपने घरों में ताला लगाकर गए। बड़कोट नगर से एक मोटर मैकेनिक सहित दो फेरी वालों ने भी शहर छोड़ दिया है।
अब सभी संगठनों के लोगों को महापंचायत के विषय में एक साथ बैठकर गंभीरता से विचार करना चाहिए। सीओ यमुना घाटी एसएस भंडारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में न ले। उन्होंने सभी से महापंचायत टालने की अपील की।
एसडीएम पुरोला देवानंद शर्मा ने कहा की प्रशासन की ओर से शांति की अपील की गई है। नगर में जो धारा 144 का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अंकित पंवार, अमित चौहान, दीपक नौडियाल, राजपाल पंवार, गंभीर चौहान, रमेश थपलियाल, बलदेव नेगी, आदि मौजूद रहे।