Ankita Bhandari Murder Case अंकिता भंडारी हत्या मामले से जुड़ा क अपडेट सामने आ रहा है, जहा दो पटवारियों की वेतन वृद्धि पर 3 साल के लिए अब रोक लग गई है। बता दे की मामले में पौड़ी जिले के जिलाधिकारी ने दो पटवारियों की वेतन वृद्धि पर 3 साल के लिए रोक लगा दी है।
पटवारियों पर है ये आरोप
बता दे की तहसील यमकेश्वर के उदयपुर पल्ला-दो और अजमेर पल्ला-तीन के पटवारियों की वेतन वृद्धि पर डीएम ने तीन साल की रोक लगा दी है। जिलाधिकारी ने दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई समाप्त करते हुए सवेतन सेवा बहाली का आदेश जारी किया है। दोनों पटवारियों पर आरोप है कि उन्होंने इस हत्याकांड के मामले में लापरवाही दिखाई है। इसके अलावा अंकिता के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर पर भी पटवारियों द्वारा FIR दर्ज नहीं करवाई गई।
आपको बता दें कि पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भंडारी वनंत्रा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। 18 सितंबर 2022 को अंकिता अचानक वनंत्रा रिसॉर्ट से लापता हो गई थी।जिसके बाद अंकिता का शव करीब एक हफ्ते बाद 24 सितंबर को चीला नहर से बरामद हुआ था। आरोप है कि पुलकित आर्य,अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर ने अंकिता को चीला नहर में धक्का दे दिया था।