उत्तराखंड का चर्चित केस अंकिता भंडारी हत्याकांड में अंकिता के परिवार वाले न्याय की मांग करते रह गए, लेकिन बेटी को आज भी न्याय नहीं मिला है . वही बेटी को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रही अंकिता की मां का स्वास्थ्य अब बिगड़ने लगा है। कुछ समय पहले ही न्याय की आस में अंकिता की दादी का निधन भी हुआ था। अब खबर सामने आ रही है कि अंकिता की माता अस्पताल में भर्ती है।
बेटी को न्याय न मिलने से मां का बिगड़ा स्वास्थ्य
मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले की अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी को खराब स्वास्थ्य के चलते जिला अस्पताल पौड़ी के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है। बता दे की अस्पताल में भर्ती अंकिता की मां दिवंगत बेटी को अब तक न्याय मिलने से हताश है
सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
अंकिता की मां ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके केस को कमजोर करने के लिए इस केस की पैरवी कर रहे उनके अधिवक्ता अवनीश नेगी की बहन का ट्रांसफर सरकार ने जबरन डीजीपी ऑफिस देहरादून से उत्तरकाशी कर दिया। जबकि इससे पहले भी उनकी आवाज को गंभीरता से उठा रहे पत्रकार आशुतोष नेगी की पत्नी का ट्रांसफर भी देहरादून से पिथौरागढ़ किया जा रहा था.
हत्यारों को मिले सजा-सोनी देवी
अंकिता भंडारी की मां का कहना है की उनकी दिवंगत बेटी के हत्यारों को कड़ी सजा मिलने का वे लंबे समय से इंतजार कर रही हैं। जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक ने बताया की बुखार और सर्दी जुखाम से ग्रस्त होकर अंकिता की मां अस्पताल पहुंची थी उनके स्वास्थ्य की निरंतर जांच की जा रही है। फिलहाल उनकी हालत में सुधार है।