एशिया कप की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. एशिया कप का पहला मुकाबला 31 अगस्त तथा आखिरी व फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को होगा. एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें खेलेंगी. बता दें, एशिया कप में फाइनल मुकाबले को लगाकर कुल 13 मुकाबले खेलें जायेंगे. सभी टीमों को 2-2 के ग्रुप में रखा जाएगा.
4 मुकाबले ही होंगे पाकिस्तान में
बता दें, एशिया कप के आयोजन पाकिस्तान में होगा या नहीं, को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच लंबे समय से टकराव चल रहा था. जिसके चलते, अभी तक एशिया कप का शेड्यूल भी जारी नहीं किया है. हालांकि एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा, जिसके अनुसार 4 मैच पाकिस्तान में तो 9 श्रीलंका में आयोजित किए गए हैं.
बीसीसीआई के सामने झुका पीसीबी
इस बार का एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को करनी थी. लेकिन बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजे जाने से इंकार कर दिया. जिसके बाद बीसीसीआई और पीसीबी के बीच जमकर जुबानी जंग और तकरार चली, जिसके कारण टूर्नामेंट मुश्किल पड़ गया था, लेकिन अंततः पीसीबी को बीसीसीआई के सामने झुकना पड़ा. अब भारतीय टीम के सभी मुकाबले श्रीलंका में होंगे और इतना ही नहीं अब पाकिस्तान में सिर्फ 4 मुकाबले ही होंगे. इतना ही नहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता था कि उनके देश के अलावा बाकी बचे मैच संयुक्त अरब अमीरात पर खेले जाए, लेकिन एशियाई देशों के दबाव के आगे पीसीबी को झुकना पड़ा और बाकी के मैच को श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा.