बदरीनाथ धाम में वीरवार को मौसम खुला रहा। खुली धूप में यात्रा जारी रही। साथ ही बदरीनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। लाइन में लगे बदरीनाथ के भक्त अपनी बारी का इंतजार करते रहे।
दोपहर में मौसम थोड़ा खराब होने पर हेली सेवाओं पर असर हुआ और वह बंद हो गईं। इसके बाद जिनको वापस लौटना था, उन्होंने सड़क मार्ग का सहारा लिया। धूप निकलने के बाद बदरीनाथ का नजारा बहुत चित्ताकर्षक हो गया था।
मंदिर के पीछे दूर तक पहाड़ियां सफेद बर्फ से ढकी रुई के फाहे की तरह नजर आ रही थीं। मौसम खुलने के बाद नीलकंठ पर्वत के दर्शन नयनाभिराम हो गए थे। धाम में आए श्रद्धालु नीलकंठ के दर्शन भी कर रहे थे।
यमुनोत्री धाम से दर्शन कर गंगोत्री दर्शन को जाते समय खरादी में एक महिला की पत्थर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों द्वारा बड़कोट सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा उक्त महिला को मृत घोषित कर दिया।