Bageshwar by-election 2023: यह तो पहले से ही माना जा रहा था कि बीजेपी उपचुनाव में सहानुभूति कार्ड का इस्तेमाल करेगी। जो सही साबित हुआ है। उधर कांग्रेस हाल ही में पार्टी में शामिल हुए एडवोकेट बसंत कुमार के9 प्रत्याशी बनाया है। उधर आम आदमी पार्टी के संभावित प्रत्याशी बसंत कुमार के कांग्रेस में चले जाने के बाद अब आप में उथलपुथल मची हुई है।
बागेश्वर उपचुनाव के लिए भाजपा ने पूर्व मंत्री स्वर्गीय चंदन रामदास की पत्नी पार्वती ताश को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। जिनको देखते हुए माना जा रहा है कि बीजेपी सिम्पैथी कार्ड के जरिये इस सीट पर अपने प्रत्याशी को विजयी बनाने की पूरी तैयारी में हैं। वहीं पार्वती दास ने पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर खरा उतरने की बात कही है।
बागेश्वर सीट पर 5 सितंबर को होगी वोटिंग
ऐसे में माना जा रहा है कि क्षेत्र की जनता की सहानुभूति की वजह से बीजेपी जीत सकती है. यही कारण है कि बीजेपी ने बहुत सोच-समझकर फैसला लिया है. पार्वती दास का नाता राजनीति से केवल पति के चुनाव प्रचार तक ही सीमित रहा है. इस बार वह अपने प्रचार के लिए उतरेंगी. अब देखना होगा कि बागेश्वर की जनता क्या पार्वती दास को भी भारी मतों से जीत दिलाती है, जैसे वह पिछले कई चुनाव से चंदन राम दास को जीता रही थी. बता दें कि बागेश्वर सीट पर 5 सितंबर को वोटिंग और 8 सितंबर को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.