सरयू नदी में नहाते समय डूबा युवक
सरयू नदी में नहाते समय एक युवक बह गया। जिसका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। मिली जानकारी के मुताबिक तल्ला बिलौना निवासी सुरेश लाल के पुत्र पंकज की शादी 27 मई को है।
जिसमें शामिल होने उसके चार दोस्त दिल्ली से आए थे। सुबह नाश्ते के बाद चारों दोस्त सरयू नदी की तरफ चले गए। जहां पर सभी दोस्त पशु चिकित्सालय के पीछे की तरफ नदी में नहाने लगे। इस दौरान एक युवक नदी में बह गया।
दोस्त की शादी में शामिल होने आए थे युवक
अपने दोस्त पंकज की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली से 25 वर्षीय प्रिंस, 30 वर्षीय खुशाल, 28 वर्षीय राहुल और 26 वर्षीय अक्षय रविवार की सुबह गांव पहुंचे थे। जिसके बाद वो नहाने के लिए सरयू नदी में चले गए। जहां चारों दोस्त नदी के बहाव में बह गए।
काफी खोजने के बाद नहीं मिला कोई सुराग
जिस वक्त चारों दोस्त डूबने लगे तो अक्षय ने सूझबूझ का परिचय दिया। वो बारी-बारी दो अन्य साथियों को पानी से खींचकर बाहर निकाल लिया।
लेकिन तब तक प्रिंस पुत्र विरेंद्र नदी की गहराई की तरफ जा चुका था। जिसको वो बचा नहीं पाया। जिसके बाद तीनों ने मिलकर उसे ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया।
घटना के बाद से गांव में मचा कोहराम
इसके बाद तीनों ने घटना की सूचना स्थानीय लोगों को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस, एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग की टीम घटना स्थल पहुंची। डूबे युवक की तलाश की जा रही है। लेकिन अब तक वो नहीं मिल पाया है। युवक के डूबने की सूचना के बाद से गांव में कोहराम मच गया है।