राज्य के बागेश्वर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां थाला गांव में एक पीआरडी जवान का शव पुलिस को पंखे के कुंडे से लटका मिला है. पुलिस ने मृतक जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर है.
इस दुखद घटना से मृतक के चार बच्चों के सिर से पिता का साया भी उठ गया है. इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. उनका यह भी कहना है कि मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा.
जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के कांडा तहसील क्षेत्र के थाला गांव निवासी स्व. प्रताप राम के पुत्र चंचल प्रसाद एक पीआरडी जवान थे. बताया गया है कि बीते रोज वह घर के दोमंजिले की छत पर लगे पंखे के कुंडे से लटके मिले। जिस पर परिजनों ने इसकी सूचना कांडा पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक युवक बीते कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था. उसके नशे के आदी होने की बात भी कही जा रही है. इस घटना के बाद से मृतक चंचल की पत्नी और चार बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.