8 राष्ट्रीय बैंको की क्रिकेट टीमों के बीच हुआ कड़ा मुकाबला
मुकेश राठौड़ बने मैन ऑफ़ द सीरीज, मैन ऑफ़ द मैच रोहित उपाध्याय और राहुल उनियाल को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब मिला।
देहरादूनः रविवार को आर्यन छेत्री ग्राउंड में चल रहे बैंकर प्रमियर लीग का अंतिम मुकाबला द मोेेंक एक्स.वी.आई और कैंन 11 के बीच खेला गया। जिसमें भारतीय स्टेट बैंक की टीम द मोेेंक एक्स.वी.आई ने कैंनेरा बैंक की टीम कैंन 11 को 3 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट के इस फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर मुख्य अतिथि के रूप में रहे, उन्होंने पुरस्कार वितरण कर टूर्नामेंट का समापन किया।
बी.पी.एल के मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने टूर्नामेंट के अंतिम मैच की शुरूआत करते हुए कहा कि, खेल जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और क्रिकेट या अन्य किसी भी खेल से युवाओं की टीम मे काम करने की भागीदारी सुनिश्चित होती है और इससे समाज में युवाओं के लिए प्रोत्साहन मिलता है और आगे भविष्य बनाने की भी संभावना उपलब्ध होती है। बैंक के पेशेवर दिनचर्या व्यस्त होती है जिसकेे लिए भी खेल बहुत फायदेमंद है और स्वास्थ्य को उत्तम बनाने में सहयोग रखता है।
बैंकर प्रमियर लीग मे खेलने वाली 8 टीमों में SBI, ICICI, Canara Bank, Bank of India, Uttaranchal Gramin Bank, Union Bank of India, HDFC व बैंक ऑफ़ बड़ौदा शामिल रही।