देहरादून, 12 जून:
दक्षिण पश्चिम रेलवे (SWR) के अनुसार, बेंगलुरु से उत्तराखंड के लिए पहली बार सीधी रेल सेवा की शुरुआत हो रही है। यह रेल सेवा बेंगलुरु (यशवंतपुर) को उत्तराखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल ऋषिकेश से जोड़ेगी। रेलवे ने बताया कि यह पहली बार है जब इन दोनों राज्यों के बीच सीधी रेल कनेक्टिविटी प्रदान की जा रही है।

ट्रेन सेवा का शेड्यूल और ठहराव:
यशवंतपुर-ऋषिकेश एक्सप्रेस स्पेशल (ट्रेन संख्या 06597):
यह ट्रेन 19 जून, 26 जून और 3 जुलाई को सुबह 7 बजे यशवंतपुर से रवाना होकर शनिवार को सुबह 10:20 बजे ऋषिकेश पहुँचेगी।
ऋषिकेश-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल (ट्रेन संख्या 06598):
यह वापसी ट्रेन 21 जून, 28 जून और 5 जुलाई को शाम 5:55 बजे ऋषिकेश से चलकर सोमवार को रात 7:45 बजे यशवंतपुर पहुँचेगी।
ट्रेन के प्रमुख स्टॉपेज:
येलहंका, हिंदूपुर, धर्मावरम, अनंतपुर, धोन, कुरनूल सिटी, काचगुड़ा, काजीपेट, बल्हारशाह, नागपुर, भोपाल, बीना, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा, हज़रत निज़ामुद्दीन, गाज़ियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, टपरी, रुड़की और हरिद्वार जंक्शन।
दक्षिण पश्चिम रेलवे ने यह जानकारी साझा की कि यह सीधी रेल सेवा न केवल तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को सुविधा देगी, बल्कि दक्षिण और उत्तर भारत को जोड़ने वाले एक नए विकास मार्ग के रूप में कार्य करेगी।