भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के मोहितपुर गांव में इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क का भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि मोहीतपुर के किसानों को खेतों में जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.जिसकी सूचना ग्रामीणों ने उन्हे दी थी.इसके लिए उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष को जिला योजना से बनाने के लिए प्रस्ताव किया था जिस पर आज काम चल रहा है।
सड़क का उद्घाटन
क्षेत्र के मोहितपुर गांव में एक इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क का भगवानपुर विधायक ममता राकेश के द्वारा उद्घाटन किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि मोहीतपुर के किसानों को खेतों में जाने काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिसके लिए ग्रामीणों ने उनको बताया था। इसके लिए उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष को जिला योजना से बनाने के लिए प्रस्ताव किया था जिस पर काम चल रहा है।
विकास की ओर भगवानपुर
उन्होंने बताया कि ये सड़क मोहितपुर से दौड़ बसी तक बनाई जाएगी जिला योजना से बनने के बाद जितना मार्ग बचेगा उसको विधायक निधि के द्वारा पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरी विधानसभा में उनके प्रस्ताव पर अनेकों कार्य चल रहे हैं भगवानपुर नगर हो मकखनपुर हो या निवादा पूरी विधानसभा में विकास कार्य चल रहे हैं जो कि आने वाले समय में एक मिसाल बनेंगे।