उत्तराखंड के कई इलाकों में लोगों को कोहरा सता रहा है. जिसके चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.वही स्कूली बच्चों को सुबह स्कूल कोहरे के साये में जाना पड़ रहा है. राज्य में इस बार बारिश नहीं हुई जिसके चलते सूखी ठंड सता रही है .वही हरिद्वार में येलो अलर्ट जारी किया गया है .
इस जिले में अलर्ट जारी
शीतलहर के दृष्टिगत भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून ने आज 18 जनवरी 2024 को हरिद्वार जिले में 18-19 जनवरी, 2024 को कुछ स्थानों में घने कोहरे के साथ ही शीत दिवस की सम्भावना व्यक्त करते हुए चेतावनी ( येलो अलर्ट) जारी किया है।
19 जनवरी को स्कूल होगें बंद
शीतकालीन आपदा के मध्येनजर विद्यालयों जाने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 19 जनवरी, 2024 को जनपद हरिद्वार और साथ ही नौनीताल में भी कल समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्र, शासकीय, अर्द्ध-शासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा-12 तक के छात्र छात्राओं हेतु अवकाश घोषित किया जाता है।