राज्य(उत्तराखण्ड) में बीते कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण, जगह-जगह से भूस्खलन, पुल बहने-टूटने जैसी डरावनी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं. राज्य में कई नदियां उफान पर है, वे(नदियाँ) खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
ताजा तस्वीरें और वीडियो, उत्तराखंड के कोटद्वार से सामने आई हैं. जहाँ मलान नदी पर बना पुल टूट गया, इस पुल के टूटने से भाबर क्षेत्र और कोटद्वार का संपर्क टूट गया है. बता दें, पानी के तेज बहाव के कारण पुल का पिलर नंबर 9 धँस गया था, जिससे पुल का एक हिस्सा टूट गया है.