धर्मनगरी हरिद्वार और योग नगरी ऋषिकेश की सूरत बदलने वाली है, सरकार ला रही री-डेवलपमेंट प्लान।
देहरादून रायपुर में सरकार 85 हेक्टेयर भूमि पर कैपिटल सिटी बनाने जा रही है। यह कैपिटल सिटी उत्तर में रायपुर से थानो रोड तक, दक्षिण में हरिद्वार रोड तक, पश्चिम में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री सीमा को छोड़कर नाले के पूरब तक और पूरब में भोपालपानी, बडासी ग्रांट व कालीमाटी ग्राम की सीमा तक बनेगी।
ऐतिहासिक विरासतों का संरक्षण करते हुए सरकार री-डेवलपमेंट प्लान लाएगी। इसके लिए वन विभाग ने 60 हेक्टेयर जमीन दे भी दी है। रायपुर में भी कैपिटल सिटी और जौलीग्रांट में एयरोसिटी निर्माण की प्रक्रिया भी आगे बढ़ रही है।
सितंबर तक इसका डिजाइन तैयार हो जाएगा। इसी साल दिसंबर में यहां भूमि पूजन होगा। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास सरकार एयरोसिटी बनाएगी। इसमें इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, मेडिकल, हॉस्पिटैलिटी और कॉमर्शियल कांप्लेक्स होंगे। यह रानीपोखरी तक बनेगी, जिसमे एयरपोर्ट से संबंधित इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग, हेलीपोर्ट, नाइट लैंडिंग की सुविधा भी शामिल है। इससे पांच से छह हजार युवाओं को रोजगार मिलने कि संभावना है।