मंगलवार को कोतवाली डोईवाला के अंतर्गत हर्रावाला स्थित काली मंदिर पर खड़े होकर आपत्तिजनक हरकत करने और पत्थर मार मंदिर का शीशा तोड़ने का मामला सामने आया था, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद स्थानिया लोगों मे काफी आक्रोश देखने को मिला था।
पुलिस ने किया खुलासा
हर्रावाला स्थित काली मंदिर पर खड़े होकर आपत्तिजनक हरकत करने और पत्थर मार मंदिर का शीशा तोड़ने पर स्थानिया लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद से ही पुलिस जांच में जुटी थी। और अब आखिरकार ऐसी शर्मनाक हरकत करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर धबोचा, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
बता दे की देहरादून नगर निगम के पार्षद विनोद कुमार ने पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी ,शिकायत में लिखा गया की ऐसी शर्मनाक हरकत से धार्मिक भावनाएं आहत हुई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल
हर्रावाला स्थित काली मंदिर पर खड़े होकर आपत्तिजनक हरकत करने और पत्थर मार मंदिर का शीशा तोड़ने का मामला सामने आया था जो सोशल मीडिया पर काफी वयरल हुआ, जिसके बाद से ही लोगों में काफी क्रोश देखने को मिला।
हिंदूवादी संगठनों ने गिरफ्तारी के लिए पुलिस को दिया 24 घंटो का समय
सोशल मीडिया पर वीडियो वयरल होने के बाद हिंदूवादी संगठन घटनास्थल पर पहुचें, जहां उन्होने घटना की निंदा करते हुए पुलिस को जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की बात कही
इसी कड़ी में देहरादून पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 250 सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया। पुलिस ने आज मेंहूवाला देहरादून से आरिफ अली निवासी, नयानगर, मेंहूवाला थाना पटेल नगर को देहरादून से गिरफ्तार किया।
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने जानकारी देते हुए कहा की आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है, और उसका उपचार मानसिक चिकित्सालय सेलाकुई देहरादून में चल रहा है।
 
			 
                                




